बिहार/ पशमी चंपारण :भीताहा /कैंप लगाकर करोड़ों की राशि हुई वितरण
*राणा प्रताप यादव /भितहा:*
पश्चिमी चंपारण में भीताहा के अंतर्गत रूपही में लगभग करोड़ों की राशि जीविका दीदियों को वितरण किया गया। तथा यह वितरण क्षेत्रीय बैंक शाखा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सामने कैंप लगाकर की गई। जिस वितरण में मौजूद बैंक मैनेजर अमरनाथ राम व असिस्टेंट बैंक मैनेजर दीपक कुमार तथा जीविका के कर्मचारीगण BPN अरुण कुमार,CC उमेश कुमार, कुंदन कुमार सिंह, सीताराम यादव, हीरा प्रसाद व महिला पुलिस बल भी मौजूद रहे।