INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बिहार पश्चिमी चंपारण भीताहा पक्की पूल के जगह कच्ची पूल बनाकर हो रही आवागमन

बिहार पश्चिमी चंपारण भीताहा पक्की पूल के जगह कच्ची पूल बनाकर हो रही आवागमन |

भितहा/राणा प्रताप/



प्रखंड भितहां के अंतर्गत झवठीया व जमुनिया गांव है ।जहां दोनों गांवों के बीचोबीच नदी बही हुई है। अतः लोगो को नदी पार करने में काफी दिक्कतें होती है।इस लिए लोगो के द्वारा चंदा लगा कर नदी पार करने के लिए दो सिमेन्ट से बनी मोटी वाली पाइप नदी में रख कर तथा उसके ऊपर मिट्टी की भराई कर कच्ची पूल की निर्माण किये है। तथा उस पूल से रोजाना काफी लोगो का आना जाना लगा रहता है। क्यों कि वहां से भितहां ब्लाक दो से ढाई किलोमीटर पड़ता है। ब्लॉक से संबंधित , लोगों के जितने भी कार्य होते हैं उस नदी को पार करके ही जातें हैं। तथा ग्रामीणों के द्वारा बनाई गई कच्ची पूल से हमेशा खतरे का डर राहगीरों को बनी रहती है ।