बिहार/ पश्चिमी चंपारण /भितहा : बिहार पुलिस दिवस पर एसआई ने बांटा पर्चा जन-जन को किया जागरूक
राणा प्रताप यादव/थाना भीताहा के यसआई अजय कुमार ने बिहार पुलिस दिवस पर गांव गांव में जाकर हो रहे भ्रष्टाचार व साइबर ठगी आदि के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। एसआई अजय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों जैसी बात ना फैलाएं। तथा किसी के बहकावे में आकर अपनी आईडी जैसी कोई भी चीज किसी को ना दें। बिहार पुलिस आपके सेवा में हमेशा तत्पर है। तथा किसी भी तरह की कोई भी क्राइम व भ्रष्टाचार के लिए 112 नंबर डायल करें। अपराधिक दुर्घटना, दुर्घटना, आगजनी, मेडिकल इमरजेंसी आदि से संबंधित दर्ज कर राज्य भर में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। तथा महिला नि:संकोच थाने में पहुंचकर महिला डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि बिहार में मघपान निषेध है। तथा पूर्ण नशा बंदी लागू है। इसकी सूचना 15545 पर हमें दे। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।