भव्य वेदी प्रतिष्ठा समारोह(मान स्तंभ)
दूदू अमर चंद जैन
दिनांक 23 मई 2023से 24 मई 2023 तक श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नसिया जी दूदू में आयोजित होने वाले भव्य वेदी प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिवस मंगलवार को परम पूज्य आचार्य 108 विशद सागर जी महाराज एवं परम पूज्य 108 आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ससंघ की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से पंडित श्री दिनेश जी जैन जयपुर ,एवं पंडित श्री त्रिलोक चंद जी जैन, दूदू एवं दिगंबर जैन समाज दूदू के अध्यक्ष श्री विमल कुमार जी छाबड़ा एवं समस्त सकल दिगंबर जैन समाज दूदू के सानिध्य में प्रातः काल की बेला में भगवान का अभिषेक, शांतिनाथ भगवान की शांति धारा, देव अर्चना एवं आचार्य निमंत्रण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पश्चात समाज की महिलाओं ने केसरिया परिधान एवं पुरुष वर्ग ने सफेद वस्त्र धारण करके घटयात्रा निकाली। घटयात्रा में सभी साधर्मीबंधु अपने हाथों में जैन पताका को लहराते हुए एवं श्री जी के जयकारों से उद्घोष करते हुए घट यात्रा की शोभा में चार चांद लगा रहे थे। घट यात्रा के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नसिया जी दूदू में पहुंचने पर आयोजक एनबी परिवार दूदू द्वारा घटयात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम के अगले चरण में समाज के अध्यक्ष विमल कुमार छाबड़ा एवं समस्त कार्यकारिणी जैन समाज दूदू एवं आयोजक भंवर लाल, नितिन कुमार, नमन कुमार, मनोरमा देवी ,रेखा देवी ,जैसल एवं समस्त एनबी परिवार द्वारा विधि विधान के अनुसार ध्वजारोहण का कार्यक्रम पंडित जी दिनेश जी जैन ने मंत्रोचार के साथ संपन्न करवाया गया।
मान स्तंभ का शुद्धिकरण 108 कलशो के द्वारा पूर्ण विधि-विधान के अनुसार पंडित जी ने संपन्न करवाया।
अपराहन की बेला में संगीतमय याग मंडल विधान का आयोजन नसिया जी में संपन्न हुआ। सायकाल की बेला में श्री जी की महा आरती एवं भक्तामर के दीप विधानमंडल का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में समाज के सभी परिवार जन, आयोजक एनबी परिवार दूदू के सभी सगे संबंधी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी श्रोता एवं दर्शक गणों ने धूमधाम से श्री जी के सामने भक्तिमय नृत्य प्रस्तुति की। भव्य वेदी प्रतिष्ठा समारोह के सुंदर आयोजन हेतु समाज के अध्यक्ष विमल कुमार छाबड़ा एवं ज्ञानमती महिला मंडल दूदू की मंत्री श्रीमती शशि काला ने आयोजक एनबी परिवार दूदू को साधुवाद एवं धन्यवाद दिया।
अमर चंद जैन की रिपोर्ट।