INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 नड्डा व सीएम योगी के जनपद आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया नजर।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 नड्डा व सीएम योगी के जनपद आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आया नजर।

 

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

 

निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। थानाक्षेत्र भोपा स्थित शुक्रताल में दिनांक 12 फरवरी, दिन सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जे पी नड्डा व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके चलते जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अधिकारीगण द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।