INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विजय संकल्प रैली में बीजेपी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने भरी हूंकार

छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर 

 *विजय संकल्प रैली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने भरी हूंकार*

 सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में हजारों कार्यकर्ता एवम् जनमानस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी ने संबोधित करते हुए मांमहामाया एवम् मां बागेश्वरी सिंह वहिनी के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा की हमने पिछली बार नवंबर में आप लोगों से वादा मांगा था कि छत्तीसगढ़ में आप सभी को कमल खिलाना है आप लोगों ने सिर्फ अग्रवाल जी को ही नहीं बल्कि सभी 14 का 14 विधानसभा क्षेत्र सीट को जिताकर छत्तीसगढ़ में एक मजबूत सरकार बनाने में अपना आशीर्वाद प्रदान किया जिसके लिए मैं आपको बधाई देना चाहता हूं और इतनी चिलचिलाती गर्मी में जो आप लोगों ने यहां डटकर बैठे हैं अर्थात आप लोगों में चिंतामणि महाराज जी को जीत कर लोकसभा में भेजने का विचार बना ही लिया है उसके लिए आप लोगों को मैं धन्यवाद देता हूं लेकिन दोस्तों यह चुनाव सिर्फ चिंतामणि जी का नहीं है यह चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का जो संकल्प लिया 10 साल पहले राजनीति होती थी वोट बैंक की राजनीति धर्म जात की राजनीति अगरा पिछड़ा का राजनीति कौम ,मजहप का राजनीति कौन कहां वोट बैंक पड़ा हुआ है ,यही होती थी कुछ लोग कहते थे कि मोदी की सरकार में अब कुछ नहीं बदलेगा वैसा का वैसा ही रहेगा लेकिन मोदी जी की नेतृत्व में राजनीति का परिभाषा ही बदल डाली राजनीति की शक्ल बदल डाली राजनीति का काम करने का ढंग बदल डाला अब अगर राजनीति किसी को करनी है तो विकासवाद की राजनीति करना पड़ेगा आज मोदी जी ने बता दिया सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबको आगे बढ़ाकर देश को आगे लेकर चलो यह संकल्प लेने का प्रयास मोदी जी ने किया मोदी जी ने जो कहा वो दिया जो नहीं कहा वह भी दिया । अगर जनजाति के लिए किसी ने काम किया तो वह मोदी जी ने किया हमको याद रखना चाहिए आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है आपने कभी सोचा था कि हमारे आदिवासी भाई बहन माता-पिता सर्वोच्च पद पर कार्य करेंगे लेकिन मोदी जी ने करके दिखा दिया आज भारत के महामहिम द्रोपति मुर्मू जी विराजमान है देश के सर्वोत्तम पद पर यह गौरव को की बात है । आप लोगों को जानकर खुशी होगा कि आदिवासियों के लिए बजट तीन गुना बढ़ा दिया है एकलव्य स्कूल भी आदिवासियों के लिए मोदी जी का देन है ।

आदिवासियों के लिए पढ़ने का बजट एक गुण नहीं बल्कि 21 गुना बढ़ा दिया है।

 नक्सलवाद को कम कर दिया है घोटाला समाप्त करने का सफल कदम उठा चुकी है ।

मोदी जी के प्रयास से कोई घोटाला नहीं हो रहा है।

 मोदी जी के नेतृत्व में किसानों को ताकतवर बना रही है महिलाओं का सम्मान हो रही है। छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत के अंतर्गत 36 लाख परिवारों को जोड़ा गया है 5 लाख के निशुल्क इलाज के लिए ।

आज मैं एक संदेश लेकर आया हूं कि आप चिंतामणि महाराज जी को जीत कर भेजिए मोदी जी ने आने वाले अपनी सरकार में 70 साल के बुजुर्ग को चाहे वह किसी धर्म जाति अमीर गरीब स्त्री पुरुष हो उसे आयुष्मान भारत के साथ 5 लाख तक का मुक्त इलाज का व्यवस्था करेगी ।

आने वाले दिनों में सबको पीएम सूर्य योजना के अंतर्गत हर घर में सौरऊर्जा उत्पादन के लिए व्यवस्था होगी हर घर में सौर ऊर्जा उत्पादन का अवसर होगी सब बिजली उत्पादन करेंगे घरेलू खर्च के बाद जो ऊर्जा बचेगा उसे सरकार खरीद लेगी और उससे परिवार को लाभ भी मिल जाएगा और बिजली बिल जीरो हो जायेगा ।

राजाराम कुशवाहा के साथ 

संजीत कुमार शर्मा 

दिल्ली क्राइम प्रेस 

जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़