INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बोर्ड परीक्षा में 32 पेज की उत्तर पुस्तिका से समय की बचत हो रही हैं।

बोर्ड परीक्षा में 32 पेज की उत्तर पुस्तिका से समय की बचत हो रही हैं।

 

दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर = हाय स्कूल और हायर सेकंड्री परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी हैं इसके लिए मंडलेश्वर में दो परीक्षा केंद्र बनाये हैं। महात्मा गाँधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में एम एल बामनिया केन्द्राध्यक्ष सोनाली सुराणा सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ विद्यालय के प्राचार्य जे के सोनी तैनात हैं इस केंद्र पर शासकीय कन्या स्कूल, उमिया कन्या स्कूल, गीतदेवी विद्यापीठ और हाय स्कूल छोटी खरगोन के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।दूसरे केंद्र शासकीय कन्या उ मा वि केंद्र पर नारायण पाटीदार केन्द्राध्यक्ष दुर्गा मौर्या सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं संस्था प्राचार्य एस एस डाबर परीक्षा संचालन कर रहे हैं इस केंद्र पर एम जी बॉयज स्कूल, एक्सलेंट स्कूल, सेंटपाल पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा देंगे । बुधवार 1 मार्च को हाय स्कूल परीक्षा की शुरुआत हुई जिसमे दोनों केंद्रों पर कुल 411परीक्षार्थी सम्मिलित हुई। गुरुवार 2 मार्च को हायर सेकण्डरी परीक्षा का शुभारम्भ हिंदी के पेपर से हुआ जिसमे बालक उ मा वि केंद्र पर 302 और कन्या स्कूल केंद्र पर 171परीक्षार्थी शामिल हुए।

महेश्वर बी ई ओ डॉ बसंत वर्मा ने गुरुवार को दोनों केंद्रों का निरीक्षण किया।

 

 *ओ एम आर शीट भरना नया अनुभव*

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की 10 वी और 12 वी बोर्ड की परीक्षाओं का आरम्भ 1 मार्च से हो गया हैं इस बार हाय स्कूल के परीक्षार्थियों से विज्ञान गणित और सामजिक विज्ञान विषय में ओ एम आर शीट भरवाई जाएगी जबकि 12वी के परीक्षार्थियों ने सिर्फ हिंदी विषय में ही ओ एम आर शीट का उपयोग किया यह विद्यार्थियों के लिए नया अनुभव था। कक्षा 12 वी की परीक्षार्थी कु कनक खांडे ने ओ एम आर शीट भरने को नया अनुभव बताया कनक ने कहा की शीट भरना थोड़ा कठिन था पर अच्छा लगा इससे भविष्य में प्रतियोगिता परीक्षा में ओ एम आर शीट भरने में सुविधा होंगी। इसके अलावा इस बार 32 पेज की उत्तर पुस्तिका दी गई हैं इससे पूरक उत्तर पुस्तिका लेकर उसको बाँधने और जानकारी भरने में बहुत समय ख़राब हो जाता था अब समय का सदुपयोग हो रहा हैं।