आज दिनांक 19/03/2023 रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत का अयोजन किया गया जिसमें लाखों की तादाद में ब्राह्मण समाज बंधुओ महानुभवों ने अपनी उपस्थिति दिखाकर ब्राह्मण एक हैं अनेक नहीं का नारा देकर अपनी शक्ति का जो परिचय दिया है वो हमेशा के लिए यादगार साबित होगा। आज इस ब्राह्मण महा कुंभ ने प्रशासन की आंखें खोल दी और दिखा दिया कि ब्राह्मण ना ही तो कमजोर था ना ही हैं और ना ही कभी रहेगा और साथ ही ब्राह्मण अपने लिए नहीं बल्कि सर्व धर्मो के हितों की कामना करने वाला और सब धर्मों को साथ लेकर सबका साथ सबका का विकाश का परिचय देकर देश में एकता और अखंडता का परिचय दिया। आज के इस ब्राह्मण महा कुंभ को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए और उपस्थित होने वाले समस्त ब्राह्मण समाज बंधुओ महानुभवों का दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा तहसील हेड हर मुकेश शर्मा अनंतपुरा तूंगा जयपुर राजस्थान ने तहेदिल से आभार व्यक्त किया और आशा कि भविष्य में भी ब्राह्मण समाज इसी प्रकार अपनी एकता और अखंडता का परिचय देता रहेगा।
जय हिन्द जय भारत।
दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा तहसील हेड हर मुकेश शर्मा अनंतपुरा तूंगा जयप