सिकंदरपुर(बलिया)उत्तर प्रदेश से स्वतंत्र संवाददाता -प्रदीप बच्चन संघ अखिलेश गुप्ता की रिपोर्ट विधान सभा सिकंदरपुर 359 अंतर्गत स्थानीय डाक बंगला पर एक बैठक की गई।जिस बैठक मे माननीय सांसद -रविंद्र कुशवाहा जी ने अपने सम्बोधन में मोदी व योगी जी के उपलब्धियों की चर्चा की, उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि हम यही कहना चाहते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की असहाय महसूस नहीं करनी है। मैं आपके साथ हूं।वर्तमान में हमारा विधायक तो नही जीता है। कोई समस्या हो तो हमसे कहें,हम उस समस्या पर तुरंत कार्य करेंगे।इस बैठक में पूर्व मंत्री -राजधारी सिंह,अरविंद राय,प्रयाग चौहान,संजय जायसवाल,मनंजय, सोभन राजभर,रमन पटेल,संतोष गुप्ता इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थें