INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बृद्ध महिला से धोखाधड़ी कर उसके सम्पति को किआ अपने नाम,पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

बृद्ध महिला से धोखाधड़ी कर उसके सम्पति को किआ अपने नाम,पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

 

बाली मे एक बृद्धा से धोखाधड़ी रौशन मिश्रा ( हावड़ा )-कर उसकी सम्पति हड़पने के आरोप मे बाली थाना ने दो प्रमोटर समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किआ है |दोनों प्रमोटर के नाम मनिंद्रा सन्याल और मोहन प्रशासन है, इसके अलावा उनका एक और साथी भी गिरफ्तार हुआ है | बाली थाना के थाना प्रभारी संजय कुंडू के अनुसार 58 नंबर डिंगसाईं पाड़ा रोड की रहने वाली जुई मुख़र्जी ने एक लिखित शिकायत दर्ज की थी, शिकायत के अनुसार साल 2017 मे उन दोनों प्रमोटर ने जुई के साथ एक समझौता किआ था जिसमे उन्होंने बताया था की उनकी पुरानी ईमारत को तोड़कर नया बनाएँगे और 60 और 40 का रेसियो करेंगे. इसके बाद उन्होंने धोखाधड़ी से कुछ ऐसे कागजात बनाए जिसमे जुई के सिग्नेचर ले लिए और बृद्धा की मकान अपने नाम करवा लिए...