INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सीपी राधाकृष्णन चुने गए भारत के उपराष्ट्रपति, बी सुदर्शन रेड्डी को हराया

सीपी राधाकृष्णन चुने गए भारत के उपराष्ट्रपति, बी सुदर्शन रेड्डी को हराया

 

मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में उनके हक़ में कुल 452 वोट पड़े,उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बताया कि मतगणना शाम छह बजे शुरू हुई,उन्होंने बताया कि कुल 767 सांसदों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट दिया. इनमें से 752 वैलिड थे और बाकी 15 अमान्य करार दिए गए.

राधा राधाकृष्‍णन को कुल 452 वोट मिले. इस ल‍िहाज से देखा जाए तो उन्‍हें इंडिया अलायंस के उम्‍मीदवार से कहीं ज्‍यादा वोट मिले हें.

इंडिया गठबंधन ने दावा किया था कि उसके उम्मीदवार को 315 वोट मिलेंगे. इतने ही वोट इंडिया अलायंस के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी को मिले हैं. इसका मतलब है कि लगभग 15 विपक्षी सांसदों ने संभवतः क्रॉस वोट किया है. इस बीच इंडिया अलायंस के कैंड‍िडेट बी सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे के घर पहुंचे हैं.

इस बीच बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है.

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कटाक्ष क‍ि “सभी 315 ने वोट दिया .लेकिन असली सवाल है किसे! इस पर जयराम रमेश ने लिखा, बीजेपी सिर्फ अंकगण‍ित में जीती है.नैत‍िक रूप से उसकी हार है.बीजेपी सांसद निश‍िकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तंज कसा.उन्‍होंने कहा,राहुल गांधी जी इस बार चुनाव बैलेट पेपर पर हुए हैं. उधर, पूर्व उपराष्‍ट्रपत‍ि जगदीप धनखड़ ने भी सीपी राधाकृष्‍णन को जीत की बधाई दी है.उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, आपका इस प्रतिष्ठित पद पर चयन हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों द्वारा व्यक्त विश्वास और भरोसे को दर्शाता है.