INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

CMO सुनील तेवतिया पुरकाजी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़लौदा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी का निरीक्षण 

मुज़फ्फरनगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़लौदा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं, स्वच्छता व्यवस्था, दवा भंडारण, टीकाकरण कार्यक्रम, ओपीडी की स्थिति, प्रसूति कक्ष,लैब संचालन तथा मशीनों की कार्यशीलता का विस्तृत मूल्यांकन किया। फ़लौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. तेवतिया ने मरीजों को बेहतर और समयबद्ध सेवाएँ उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया तथा स्टाफ को अपने कार्य में संवेदनशीलता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।  उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाज़ी का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमित चौधरी को आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किए। डॉ. तेवतिया ने दवा वितरण, टीकाकरण, स्वच्छता, रजिस्टरों के संधारण, मशीनों की कार्यशीलता और मरीजों की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी पुरकाज़ी में उपस्थित स्टाफ से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सतत सुधार लाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। निरीक्षण के दौरान सभी संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी