INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कैंसर जांच शिवीर मे उमडी भीड

कैंसर जांच शिवीर मे उमडी भीड

 

मुंबई, मालाड मालवणी में कैंसर जांच शिविर मे लोगो का भरपूर सहभाग । सफल विकास वेलफेयर सोसाइटी, राष्ट्र सेवादल, मालवणी, काचपाड़ा और लाइफ विंस फाउंडेशन द्वारा सफल केंद्र, मालवणी नंबर 3 में मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया था l इस शिवीर मे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं व पुरुषों के शरीर की पूरी पूर्ण जांच की और जांच के बाद दवाइयां भी नि:शुल्क दी गईं। इस बार लगभग सौ महिलाओं और पुरुषों की जांच की गई। किट खत्म होने की वजह से लगभग पचास महिलाओं और पुरुषों को निराश लौटना पडा l परंतु इन के लिये उनकी मांग के अनुसार आयोजकों ने बताया कि दिवाली के बाद फिर से विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। वैशाली महाडिक ने बताया कि इसे सफल बनाने के लिए कृष्णा वाघमारे, मनोज परमार, अफजल अंसारी, नमिता मिश्रा, श्रीलता शिंदे, मेरी चेट्टी, सुजल मिश्रा, अनिल गुप्ता,शुभम मिश्रा, ने दिन-रात मेहनत की । इसके अलावा संस्था की ओर से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।ऐसी जानकारी अध्यक्ष निसार अली ने दि है l लाईफ विन्स फॉउंडेशन की मंजू जी, डॉ. संदीप गायकवाड,धीरज शर्मा,और डॉक्टर टीम, उनके सहकारीयो ने इस शिवीर के लिये विशेष योगदान दिया l लाईफ विन्स फॉउंडेशन, और सभी डॉक्टर उनके सहकारियो का सफल विकास वेलफेअर सोसायटी की ओर से मुंबई अध्यक्षा -मेरी चेट्टी ने सभी का आभार व्यक्त किया l