आज सुबह 10 बजे से कोलकाता एनआरएस अस्पताल के सहयोग से शिव कैंसर क्लिनिक का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ एसके मंडल महाशय एनआरएस अस्पताल प्रभारी डॉ सौम्या नाइक, स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती स्वर्णाली सरकार, देवस्मिता चक्रवर्ती मौजूद रहीं। वर्तमान में कुल 76 लो लोगों को सेवा दी जा रही है। पश्चिम बंगाल हुगली जिला पोल्बा बीरेंद्र नगर स्वर्णिम फाउंडेशन मानव सेवा समिति कार्यालय बीरेंद्र नगर पोल्बा हुगली |