तलोद वन विभाग में सेवारत कैप्टनसिंह जाला को कर्मचारी मंडल की प्रदेश इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
तलोद वन में सेवारत कैप्टन सिंह झाला को गुजरात राज्य वन विभाग के वनरक्षकों एवं वनपालों के राज्य संघ का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया। तलोद् आरएफओ एम आर मालम, कर्मचारियों, रिश्तेदारों, मित्रों और तालो तालुका के लोगों ने उन्हें टेलीफोन, सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।
जीतुभा राठौड़ तलोद साबरकाठा