उ प्र कुशीनगर पड़रौना से पश्चिम खांव खडा के समाने मेन रोड पर ट्रैक्टर और कार मे भीषण टक्कर दोनों क्षति ग्रस्त ड्राइवर सुरक्षित
राज हुसैन/ कुशीनगर पड़रौना खड्डा मार्ग पर राज मार्ग NH28 B ट्रैक्टर कार में टक्कर हो गई। खड्डा की तरफ से ट्रैक्टर आ रहा था और पड़रौना से कार आ रही थी, खड्डा खुर्द के पास दोनों मे भीषण टक्कर हो गई जिसमे दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन दोनों के ड्राइवर सुरक्षित बच गये। दिल्ली क्राइम प्रेस के मेंबर गजेंद्र यादव ने दिल्ली क्राइम प्रेस के स्वतंत्र एवं सत्यापित रिपोर्टर राज हुसैन को सूचित किया। राज हुसैन वहां पहुच कर प्रशासन को सूचित करके ट्रैफिक को खुलवाया और रास्ता साफ कराया। मौके पर दोनों ड्राइवर फ़रार हो गए। दोनों गाड़ी क्षति ग्रस्त हुआ लेकिन जान का कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।