रहबर ए आज़म दीनबंधु सर छोटू राम की मनाई जयंती
रवीकरन सिंह / अलीगढ़ गोंडा रोड पींजरी पैंठ स्थित अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के कार्यकर्ताओं ने किसानों के हमदर्द रहबर ए आज़म दीनबंधु छोटू राम जी की जयंती उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई मौजूद सभी ने किया नमन वहीं भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने बताया
आज रहबर ए आजम, सर दीनबन्धु छोटू राम जी का जन्मदिन है!यह बात किसी से छुपी हुई नहीं कि उन्हें इंसानियत से प्यार था,गरीब किसान मजदूर की बदहाली के प्रति संवेदनशीलता उनमें आक्रोश पैदा किये थी,हर सांस में वे किसान मजदूरों का भला सोचते थे करोड़ों भारतीयों और पाकिस्तानी किसानों,मजदूरों के मसीहा के आदर्शों के,उसूलों को जीवन मे अपनायें, किसान मजदूर के हित की लड़ाई लडें!रस्म अदायगी के,ढोंग से बचें,किसान मजदूर को लूटने वाली,व लूट में मददगार सहयोग करने वाली पार्टी व संगठनों का खुलकर विरोध करें केवल और केवल किसान मजदूर के हितों के संरक्षक को सत्ता सौंपने की योजना बनाएं!राजघरों की राजनीति का,सत्ता लोलुपता का विरोध करें,किसान हितैषी सरकार बने,यही दिली प्रयास हो!हम आजाद मुल्क हैं,यह अहसास हर हिन्दुस्तनी को हो,हमारे सभी युवा साथी,गुलाम मानसिकता से बाहर आयें किसान गरीब मजदूरों के सम्मान की लड़ाई में आगे रहें यही सच्चा सम्मान ,दीनबन्धु सर छोटू राम जी का होगा
इस मौके पर शिवकुमार गौतम मोनू सिंह अरुण चौधरी यतेंद्र चौधरी रूपेंद्र जैन नितिन बजरंगी कान्हा कुमार हरवीर सिंह किशन सिंह डॉ राजेंद्र कुमार शर्मा सोनपाल सिंह चौधरी रामपाल सिंह सचिन कुमार प्रशांत कुमार गगनदीप बघेल सोरन बघेल लाल चौधरी सहित आदि लोग मौजूद थे