INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गुरूग्राम के पश्चिमी जोन में गाड़ियों का चालान

गुरूग्राम के पश्चिमी जोन में गाड़ियों का चालान

 

*दिनेश शर्मा, गुरूग्राम /दिल्ली क्राइम प्रैस*

लोगों द्वारा अधिकृत पार्किंग के स्थान पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम समस्या से देश का लगभग प्रत्येक महानगर जूझ रहा है। इसे कम करने या समाप्त करने हेतु देश के प्रत्येक महानगर में अधिकृत पार्किंग, ढ़ेरों फ्लाई ओवर व अंडर पास बनाने तथा ट्रैफिक वन वे करने के बावजूद, यह समस्या दूर नहीं हो पा रही है।

गुरूग्राम भी इस समस्या से अछूता नहीं है। इसे कम करने हेतु गुरूग्राम ट्रैफिक पुलिस तथा गुड़गांव मैट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथाॅरिटी (GMDA) के संयुक्त अभियान के अंतर्गत गुरूग्राम को चार जोन - पूर्व, पश्चिम, उत्तर, व दक्षिण में बांटा गया है। इस समय पूर्व व पश्चिम जोन में, डी सी पी विरेन्दर विज - गुरूग्राम ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत, नो पार्किंग जोन व अनधिकृत रूप से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को, ट्रैफिक पुलिस के जवान सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में फोटो खींचकर चिन्हित करते हैं, तत्पश्चात उक्त गाड़ी को क्रेन द्वारा 'टो' करके एक निश्चित खाली स्थान पर खड़ी कर देते हैं तथा GMDA के ऐप पर गाड़ी नंबर, समय तथा स्थान (लोकेशन) डाल दी जाती हैं। इस ऐप के माध्यम से गाड़ी से संबंधित जानकारी देश के प्रत्येक राज्य के ट्रैफिक विभाग में पहुंच जाती है।

गाड़ी मालिक के उस स्थान पर पहुंचने के पश्चात् ट्रैफिक पुलिस मालिक से जुर्माने के रूप में ₹500 लेता है तथा साथ ही उसे रसीद थमा देता है, इसके साथ ही GMDA के कार्यकर्ता उस गाड़ी की RC की डिटेल्स ऐप पर डाल देते हैं तथा डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ₹1000 लेते हैं। इस प्रकार गलत स्थान पर खड़ी की गई गाड़ी के जुर्माने के रूप में ₹1500 भरने पड़ जाते हैं, जब कि किसी अधिकृत पार्किंग में खड़ी करने पर मात्र ₹30-60 तक ही लगते हैं। यदि दोबारा व अधिक बार भी गलत स्थान पर गाड़ी खड़ी पाई जाती है तो ट्रैफिक विभाग ₹500 के स्थान पर ₹1000 चार्ज करता है। पहली, दूसरी या अधिक बार की जानकारी ऐप के कारण ट्रैफिक पुलिस को उसी समय हो जाती है।

पूर्वी जोन क्षेत्र के अंतर्गत - डी एल एफ फेज़ 1 में 7, डी एल एफ फेज़ 2 में 17, सेक्टर 29 में 24, सेक्टर 55/56 में 5, सेक्टर 40 में 11, सुशांत लोक में 32, सेक्टर 53 में 5, सदर गुरूग्राम में 18, सेक्टर 50 में 6, 5 मेट्रो स्टेशन - गुरू द्रोणाचार्य, सिकन्दरपुर, एम जी रोड, हुड्डा सिटी सेंटर व इफको चौक, आते हैं। जहां लोगों की लापरवाही से खड़ी की गई गाड़ियों के कारण जाम लगता है।

पश्चिमी जोन क्षेत्र के अंतर्गत - उद्योग विहार में 7, पालम विहार में 27, बजघेड़ा में 24, सेक्टर 17-18 में 9, राजेन्द्रा पार्क में 25, पुराने गुडँगांव सेक्टर 5 में 13, सेक्टर 9A में 12, गुड़गांव शहर में 24, न्यू कालोनी में 17, शिवाजी नगर में 21, सिविल लाइंस में 22, सेक्टर 14 में 16, और सेक्टर 10A में 32, आते हैं।

राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों को सुरक्षित व सुंदर बनाने के चाहे कितने भी प्रयास क्यों न कर लें परंतु यदि उस में आम जनता का सहयोग नहीं होगा तो न केवल ट्रैफिक जाम लगते रहेंगे बल्कि प्रदूषण व अन्य समस्याएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही रहेंगी। ऐसे हालात में, जन साधारण को समाज व देश हित में, अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा तथा गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना होगा, तभी समाज व देश उन्नति कर पायेगा।