INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

चोरी का मामला दर्ज हुए 3 दिनों मे ही सुलझालिया

चोरी का मामला दर्ज हुए 3 दिनों मे ही सुलझालिया

बीदर जिला के बसवकल्याण ग्रामीण थाना के अंतर्गत अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़ कर 17 तोला - 4 ग्राम सोने के आभूषण मूल्य रु.9,63,400/- कीमत की चोरी का मामला दर्ज किया गया।



पुलिस अधीक्षक किशोर बाबू आईपीएस, महेश मेघानाववर केएसपीएस अपर पुलिस अधीक्षक बीदर एवं शिवांशु राजपूत सहायक पुलिस अधीक्षक हुमानाबाद के मार्गदर्शन में सुशीलकुमार सीपीआई बसवकल्याण सर्कल, अमार कुलकर्णी पीएसआई और कु रेणुका पीएसआई और स्टाफ के सात जिला पुलिस फिंगर प्रिन्ट टीम ने घटना स्थल पर पॉन्च कर जांच की फिंगर प्रिंट लिया|



एकत्र किया गया और जिला फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ द्वारा विश्लेषण के दौरान अभियुक्तों द्वारा डेटा का मिलान किया गया बसवाकल्याण का निवासी सैयद अजगर का चोरी का मामला पहले भी बसवकल्याण नगर थाने के अंतर्गत घर में चोरी के मामले में भी शामिल था।



इस मामले में करीब 9,63,100/- रुपये मूल्य के सोने के आभूषण 17 तोला 1 ग्राम बरामद किया गया|

बीदर किशोर बाबू आईपीएस पुलिस अधीक्षक ने घटना होने के 03 दिनों के भीतर मामला सुलझाने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है।

खुसरू अहमद,जिला प्रेस रिपोर्टर