INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

छात्र –छात्राओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में हुआ स्मार्टफ़ोन वितरण।

छात्र –छात्राओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में हुआ स्मार्टफ़ोन वितरण।

 

निखिल सैनी, रिपोर्टर। आज एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में राज्य सरकार द्वारा युवा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फ़ोन योजना के अन्तर्गत बी.ए.एलएल.बी चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन वितरित किये गए I इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा की आधुनिक तकनीक से उच्च शिक्षा में मदद मिलती है तथा यह भी कहा कि सरकार आज शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत परिवर्तन कर सरहानीय कार्य कर रही है I कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने इस योजना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार प्रत्येक छात्र- छात्रा तकनीक से जुड़ कर अपनी सहभागिता को पढ़ाई के माध्यम से सशक्त करेगा I नोडल अधिकारी अमित कुमार ने इस योजना के अधिन कॉलेज द्वारा 23 फरवरी 2024 को 67 स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी छात्र – छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से सम्बद्ध करना एक कल्याणकारी योजना है, और स्मार्टफोन आज की मांग है क्योंकि हमारे सभी पाठ्यक्रम आज आधुनिक तकनीक से जुड़े हुए है I

इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त, प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, छवि जैन, बीता गर्ग मौजूद रहे।