INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 10 हजार का ईनामी पकड़ा।

चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 10 हजार का ईनामी पकड़ा।

निखिल सैनी, संवाददाता। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र नई मण्डी पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को पचेंडा रोड, गढी गाँव के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दर्जनों मुकदमे जनपद मेरठ और मुजफ्फरनगर स्थित थानों में दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जनपद मेरठ थाना क्षेत्र पल्लवपुरम, कृष्णानगर के निवासी जय उर्फ जोजो उर्फ शुभम पुत्र रामभरोसे के नाम से हुई है। आरोपी के कब्जे से एक स्पलैण्डर प्रो मोटरसाइकिल बिना नम्बर की, एक तमंचा व कारतूस की भी बरामदगी हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मण्डी प्रभारी महावीर सिंह चौहान, एस.आई. तपन जयन्त, हेड कॉन्स्टेबल सुशील, सोविन्द्र सिंह, कांस्टेबल मनेन्द्र व देवेन्द्र सिंह का सराहनीय सहयोग रहा है।