INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

चोरी की गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया, भाकियू सर्व जिलाध्यक्ष

चोरी की गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया, भारतीय किसान यूनियन सर्व का जिला अध्यक्ष।

 

चेकिंग से बचने के लिए गाड़ी पर लगाया था, जिला अध्यक्ष का स्टीकर व राजनैतिक पार्टी का झंडा।

 

निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी की गयी बुलेरो को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी अपने आप को भारतीय किसान यूनियन सर्व का जिलाध्यक्ष बता रहा है, जिसने बुलेरो गाडी को चोरी कर उसकी नम्बर प्लेट बदल दी थी और चेकिंग से बचने के लिए गाडी पर बड़े-बड़े अक्षर में जिला अध्यक्ष लिखवा लिया और राजनैतिक पार्टी का झंडा भी लगा लिया। बता दे की चोरी हुई गाड़ी के संबंध में दिनांक 14 फरवरी को थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और सीसीटीवी कैमरों की मदद से तस्दीक किया गया तो भारतीय किसान यूनियन सर्व ग्रुप के जिलाध्यक्ष सुमित धनगर की तस्दीक होने पर सघन चेकिंग करायी गयी। चेकिंग के दौरान आरोपी सुमित धनगर को चोरी की बुलेरो गाडी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी सुमित धनगर अपने आप को भारतीय किसान यूनियन सर्व का जिला अध्यक्ष बता रहा है। जिसने दिनांक 12 फरवरी की शाम को संगम होटल के पास से बुलेरो गाडी चोरी की थी तथा गाडी की पहचान छिपाने के लिए गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट (UP 12 AS 0851) तैयार करा कर लगा दी थी। पुलिस व अन्य विभाग की चेकिंग व रोकटोक से बचने के लिए गाडी के आगे व पीछे दोनों शीशों पर भारतीय किसान यूनियन सर्व के स्टीकर व बोनट पर राजनैतिक पार्टी का झंडा लगा दिया था। साथ ही बताया कि इस तरह के वाहन जो बड़े-बड़े स्टीकर लगाकर प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास करते हैं, वह अपने मकसद में सफल नहीं होंगे, मुजफ्फरनगर पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ भी सघन चेकिंग अभियान चलाएगी।