INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर की रिहाई के लिए सड़को पर उतरे शिक्षक

चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर की रिहाई के लिए सड़को पर उतरे शिक्षक।

निखिल सैनी, संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 8 अगस्त, दिन मंगलवार को आजमगढ़ की घटना में गिरफ्तार चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल व फिजिकल एजुकेशन टीचर को रिहा किए जाने की मांग को लेकर सीबीएसई स्कूलों के शिक्षक सड़को पर धरना प्रदर्शन करते नजर आए। धरने की शुरुआत मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज से हुई जिसके बाद सभी शिक्षक महावीर चौक, प्रकाश चौक को होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय भी पहुंचे और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के मांग की साथ ही मांग पत्र भी सौंपा। जिनमे मुख्य रूप से चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या और टीचर की रिहाई की मांग, जिला स्तर पर विद्यालयों से संबंधित मामलों के लिए एक कमेटी के गठन की मांग, स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले उचित जांच की मांग और प्रदेश स्तर पर स्कूल सुरक्षा नीति का मसौदा तैयार किए जाने की मांग शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के हरवंशपुर क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में 31 जुलाई को छात्रा श्रेया त‍िवारी की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। जिसका कारण छात्रा के पास मोबाइल का होना बताया जा रहा है जिसकी सूचना स्कूल के स्टाफ को लग गई थी। जिसके बाद छात्रा श्रेया त‍िवारी ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी जिस मामले में स्कूल की प्रधानाचार्या और टीचर को गिरफ्तार किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी के चलते अभी शिक्षको में रोष व्याप्त है और मामले में बिना जांच स्कूल प्रिंसि‍पल व शिक्षक की गिरफ्तारी से निजी स्कूल संचालक आक्रोशित हैं।