INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ की 90 करोड़ की सम्पत्ति को मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया गया जब्त।

चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ की 90 करोड़ की सम्पत्ति को मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया गया जब्त।

 

निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 04 जुलाई दिन मंगलवार को प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैगस्टर ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर के निवासी अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने मामा के पुत्र एवं उसके परिवार व सहयोगियो के नाम से खरीदी गयी करीब 78.57 करोड रूपये की सम्पत्ति को गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया। इसके पूर्व भी दिनाक 09 जून को मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुशील उर्फ मूंछ के मामा के पुत्र एवं रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गयी करीब 11.17 करोड रूपये की सम्पत्ति को जब्त किया था। इस प्रकार मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा को प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने मामा के पुत्र एवं उसके परिवार व  सहयोगियो के नाम से खरीदी गयी करीब 89.74 करोड रूपये की सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है। माफिया सुशील उर्फ मूंछ (एचएस न0-18 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-199 का लीडर है। सुशील उर्फ मूछं के द्वारा अपने मामा के पुत्र के साथ मिलकर वर्ष 2003 मे अवैध नकली शराब बनाकर व दूसरे प्रान्तो की शराब लाकर बेचना व फर्जी लेबल व होलोग्राम लगाकर अवैध शराब तैयार करके बेचने जैस जघन्य अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रियाकलापो मे लिप्त रहा है। इन सम्पत्तियो के व्यस्थापन हेतु कई फर्जी पैन कार्ड बनवाये गये है।

सुशील उर्फ मूछं के खिलाफ लगभग 50 मुकदमे अलग अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है। जब्त की गयी संपत्ति ग्राम करहेडा, बेहडा सादात, ककराला, ककरौली, अलमासपुर, कूकडा, बीबीपुर की संपत्ति शामिल हैं साथ ही थाना क्षेत्र ककरौली का पेट्रोल पम्प, स्कूल की बिल्डिग, थाना नईमण्डी क्षेत्र में दो आवासीय मकान, दो डम्फर एंव तीन टैंकर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया है।