।चित्रकूट से अयोध्या धाम को प्रभु श्री राम जी कि चरण पादुका को लेकर जा रहा रथ प्रतापगढ़ पहुंचा।*
प्रतापगढ़। जनपद में आज दोपहर को प्रभु श्री राम जी कि चरण पादुका को लेकर चित्रकूट से अयोध्या धाम को जा रहा रथ प्रतापगढ़ पहुंचा।
सांसद संगम लाल गुप्ता डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल ने देल्हूपुर बॉर्डर पर पहुंचकर गाजे बाजे के साथ किया जोरदार स्वागत।
प्रभु श्री राम जी कि चरण पादुका के दर्शन को उमड़ा प्रभु श्री राम जी के भक्तों का जनसैलाब।
शहर और चिलबिला में जगह जगह लोगों ने किया प्रभु श्री राम जी कि चरण पादुका का दर्शन।
सूरज सोनी दिल्ली क्राइम प्रेस प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️✍️