आज दिनांक 6 फरवरी शहर के चावल चौराहा के बीच भारी भरकम भीड़ वाला रोड स्टेशन रोड राकेश मोबाइल शॉप देड़ वाई दो का सुराग 9 इंची दीवार काटकर तीसरी मंजिल पर से नीचे वाली दुकान में आकर आईफोन महंगे महंगे वाले चुराकर लगभग 10 लख रुपए कीमत के चोर उसी रास्ते से वापस हो गया इस घटना से व्यापारियों में गुस्सा और डर बना हुआ है चोर कोहरे का फायदा उठाकर लगातार शहर में चोरियां कर रहे हैं इस बड़ी घटना को लेकर व्यापार मंडल भी सड़कों पर निकला नारेबाजी की और मांग की जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर खुलासा किया जाए व्यापारियों की सुरक्षा की जाए व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष शेली शर्मा युवा व्यापारी सागर सैनी राजन श्रीवास्तव शशांक मिश्रा आदि मौजूद रहे रिपोर्टर लियाकत भाई पीलीभीत