दिल्ली क्राइम नजर सब पर खबर का हुआ असर
त्यौहार आने पर जैसे सभी अपने-अपने घरों की साफ सफाई और रंग पुताई का कार्य कराते हैं इस तरह हम सभी को अपने आसपास बाहर सड़क , पार्क , मंदिर धार्मिक स्थल व सामाजिक जगह पर भी हमें साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए
दिल्ली क्राइम प्रेस कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से रजवाहे की सफाई की बात रखी थी , उन्होंने बहुत जल्द ही सफाई करने का आश्वासन दिया था , हरिद्वार से आ रही गंग नहर का पानी हर वर्ष की तरह दीपावली से पहले बंद कर दिया जाता है और गंग नहर और राजवाहे की सफाई कार्य जोरों पर किया जाता है इस वर्ष भी मुजफ्फरनगर के कुकड़ा बाहर हादुद से होते हुए जो राजवाहा निकल रहा है इस राजवाहे की पटरी पर जेसीबी मशीन लगाकर सफाई कार्य कराया गया जिससे सभी आने जाने वालों को बहुत अच्छा लगा और सभी ने सफाई होने पर प्रशंसा की

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी