शाम के वक्त ट्रक और स्कॉर्पियो कार के बीच टक्कर हो गई हिम्मतनगर के साबरडेरी गरहोला से ओरेकल सिरामिक कंपनी के सामने एक ट्रक और स्कॉर्पियो कार की टक्कर हो गई, गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया जब दिन-ब-दिन बढ़ती दुर्घटनाओं में लोग मर रहे हैं आज सौभाग्य से स्कॉर्पियो चालक की जान बच गई और गाड़ी सड़क किनारे फंस गई
जीतूभा राठोड की रिपोर्ट साबरकाठा