INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

संत परंपरा संरक्षण एवं मंदिर सौंदर्यीकरण के कार्य में लाया रंग

संत परंपरा संरक्षण एवं मंदिर सौंदर्यीकरण के कार्य में लाया रंग

शाहपुर/कपूरगढ़। भक्ति परंपरा के महान संत श्री नामदेव जी विट्ठल भक्त थे जो धर्म एवं जातीय एकता जागरूकता के प्रचार अपने पद गा कर करते थे।इन्हीं के की है पद शिक्षा गुरुग्रंथ साहिब जी भी है। कपूरगढ़ हर वर्ष विशाल वार्षिक उत्सव आयोजित किया जाता है। जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से अपनी मनोकामना लेकर आते है। श्री नामदेव कपूरगढ़ समिति निरंतर परिश्रम, समर्पण और त्याग भाव से मंदिर और संत परंपरा के संरक्षण हेतु कार्य कर रही है। इस प्राचीन मंदिर को भव्य और पौराणिक स्वरूप देने के उद्देश्य से समिति ने माननीय विधायक जी को अवगत कराया। विधायक जी ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए सहयोग का आश्वासन दिया, जिसके परिणामस्वरूप जयंत चौधरी और राजपाल बालियान जी के प्रयासों से यह कार्य संभव हो सका। विकास योजना के अंतर्गत ₹15 लाख की लागत से 2 कमरे, नल, वाल पेंटिंग, प्रांगण की बाउंड्री वाल एवं मरम्मत कार्य संपन्न कराया जाएगा। साथ ही समिति का लक्ष्य है कि मंदिर परिसर को संत परंपरा संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक एकता के केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। समिति का मानना है कि यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को संत परंपरा से जोड़ने का एक सशक्त अवसर प्रदान करेगा।

मीडिया रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर