सराहनीय कार्य जनपद मेरठ पुलिस का
थाना लिसाडी गेट पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 25000/- रुपये पुरस्कार घोषित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तंमचा .315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद
मेरठ महोदय के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधिकारी नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सी ओ कोतवाली के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लिसाडी गेट के नेतृत्व में दिनांक 22.08.2025 की रात्रि में थाना लिसाडी गेट पुलिस व स्वाट टीम थाना क्षेत्र में वांछित एवं अपराधियों की धरपकड में सक्रिय थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुकद्दमा आर्म्स एक्ट का वांछित 25,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित आरोपी मुनीर पुत्र कामिल निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ अपने एक अन्य साथी के साथ चार खम्भा से मदीना कालोनी की और जाने वाला है, जिसके पास अवैध असलाह भी है । इस सूचना पर थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की गयी तो आरोपी मुनीर पुत्र कामिल उपरोक्त ने भागते हुए पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में घेराबंदी कर आरोपी मुनीर पुत्र कामिल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उसका साथी नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी कांबिग जारी है । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तंमचा .315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता
आरोपी मुनीर पुत्र कामिल निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना लिसाडी गेट
2. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 मनीष शर्मा मय टीम
3उ नि0 बिपिन सिंह नेगी थाना लिसाडी गेट मेरठ कपिल थाना लिसाडी गेट
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ