INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर कुकडा सब्जी मंडी के सामने लगने वाले जाम से परेशान हुए आमजन

मुजफ्फरनगर कुकडा सब्जी मंडी के सामने लगने वाले जाम से परेशान हुए आमजन 

जनपद मुजफ्फरनगर के कुकड़ा सब्जी ओर फल मंडी अंदर की बजाय बाहर हीं लगने लगी है, रोज इस तरह जाम लग जाता है, स्कूल जाने वाले बच्चों की बस या साइकिल रोज जाम मे फसती है, देखें कैसी कैरेट लगायी जाती है सड़क पर रखकर, ना जनप्रतिनिधि ना कोई अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे है. क्या किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं , सभी आने जाने वालों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है , इस रास्ते से होकर विश्वकर्मा चौक से कुकडा ब्लॉक अलमासपुर जाने वाला मेंन रास्ता है , जैन कन्या, वैदिक पुत्री, भागवंती ओर अन्य स्कूल की लड़किया आती जाती है, ज्यादातर ये आढ़ती विशेष समुदाय के है, जो लड़कियों को देखकर जानबूझकर एक दूसरे को गालिया देकर बात करते है, उच्च अधिकारी गण इस और ध्यान दें


रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी