INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा का ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क दौरा पहाड़कट्टा–कान्हापुर क्षेत्र में जनता से की सीधी बातचीत

कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा का ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क दौरा पहाड़कट्टा–कान्हापुर क्षेत्र में जनता से की सीधी बातचीत

 

किशनगंज। कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा ने आज पहाड़कट्टा कान्हापुर क्षेत्र के गुल मोहम्मद के आवास पर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायज़ा लिया। स्थानीय जनता के बीच हुई इस औपचारिक वार्ता में विधायक ने क्षेत्र की विकास संबंधी मुद्दों पर खुलकर बात की।

विधायक कमरुल हुदा ने स्पष्ट कहा कि अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी, दबंगई और पूंजीवादी प्रवृत्ति को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की पर्याप्त जमीनें उपलब्ध हैं, लेकिन सरकारी व्यवस्था की कमी के कारण कुछ पूंजीवादी लोग लगातार अपना दबदबा बढ़ा रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए वे स्वयं सक्रिय रूप से निगरानी रख रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जिले में वृद्धाश्रम और बाल सुधार गृह जैसी आवश्यक संस्थाओं का होना समय की मांग है, ताकि बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को उचित सुविधा, सुरक्षा और सम्मान मिल सके।

दिव्यांग नागरिकों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए विधायक हुदा ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए वे संबंधित विभागों से मिलकर ठोस पहल करने वाले हैं।

क्षेत्रवासियों ने विधायक के इस संवेदनशील एवं जनहितकारी रवैये की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में स्थानीय समस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा।

 

दिल्ली क्राइम प्रेस 

संवाददाता:-अभिषेक कुमार 

सहयोगी:-शमशाद आलम