*कांग्रेस प्रत्याशी।वीरेंद्र चौधरी ने कहां किसान का बेटा हु किसानो का दर्द समझता हु*। 1/5/24/ महाराजगंज उत्तर प्रदेश।सिसवा बाजार में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन लोकसभा महाराजगंज के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि किसान का बेटा हूं किसानों का दर्द समझता हूं। यह आशीर्वाद यात्रा पनियरा गुजरी परतावल घुघली बंदी डाला सिसवा बाजार निचलौल थूथी बारी होते हुए नौतनवा मैं कई जगह का भ्रमण किया। इस जन आशीर्वाद यात्रा के साथ हजारों कार्यकर्ता वाहन से चल रहे थे। रास्ते में सैकड़ो कार्यकर्ता हर एक जगह पर कार्यकर्ताओ ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी का फूल एवं माला पहनकर स्वागत किया। हर चौराहे पर पैदल भ्रमण करते हुए हाथ जोड़कर हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देने के लिए अपील किया उन्होंने कहा कि आने वाला समय परिवर्तन का है जनता सब कुछ जान चुकी है
कांग्रेस प्रत्याशी।वीरेंद्र चौधरी ने कहां किसान का बेटा हु किसानो का दर्द समझता हु
Genral
02/05/2024 06:30 PM 209

X
