भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नित्यानंद राय के समर्थन में वोट के लिए गृह मंत्री अमित शाह उजियारपुर पहुंचे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे लगवाकर किया। बिहार की 40 की 40 सीटें जीताने की अपील उन्होंने की। अमित शाह ने कहा कि देश की जनता को यह तय करना है कि अगले पांच साल के लिए देश का प्रधानमंत्री कौन होगा? पूरे देश में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं। उजियारपुर वालों से कहने आया हूं कि आप मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो कमल छाप पर वोट दें। आपका एक-एक वोट मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा।