कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक की। इस दौरान विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के विभिन्न दलों के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक, खरगे ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी चर्चा की।