INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कोटेदारों की हुंकार : 28 जनवरी से राशन दुकानें तालाबंद, ई-पॉस मशीनें जमा कर दीं चेतावनी

कोटेदारों की हुंकार : 28 जनवरी से राशन दुकानें तालाबंद, ई-पॉस मशीनें जमा कर दीं चेतावनी

सहारनपुर/बिजनौर, 5 दिसंबर 2025
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राशन व्यवस्था पर गहराता संकट! सहारनपुर और बिजनौर के सैकड़ों कोटेदारों ने शुक्रवार को एक साथ मोर्चा खोल दिया। दोनों जिलों में कोटेदारों ने ई-पॉस मशीनें जमा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए साफ अल्टीमेटम दे दिया, “मांगें पूरी नहीं हुईं तो 28 जनवरी 2026 से अनिश्चितकाल के लिए सभी राशन दुकानें बंद कर दी जाएंगी।” कोटेदारों का कहना है कि बढ़ती महंगाई, अतिरिक्त काम का बोझ, होम डिलीवरी, ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड जैसे सरकारी काम और चेकिंग के नाम पर हो रही मारपीट-उत्पीड़न के बावजूद कोई राहत नहीं मिल रही। अन्य राज्यों की तुलना में यहां कमीशन बेहद कम है और न्यूनतम आय की कोई गारंटी नहीं। बिजनौर में यूपी सरस गल्ला विक्रेता परिषद के जिलाध्यक्ष शोर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कोटेदारों ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं सहारनपुर में प्रदेश प्रभारी राजपाल सिंह नौटियाल, जिला अध्यक्ष मांगे राम शर्मा, चौधरी दिनेश कुमार, चौधरी सुरेंद्र सिंह, जीतेन्द्र कटारिया सहित सैकड़ों कोटेदार मौजूद रहे। नेताओं ने एक स्वर में कहा, “28 जनवरी तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो सहारनपुर-बिजनौर समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राशन दुकानें बंद हो जाएंगी। लाखों गरीब कार्डधारकों को होने वाली परेशानी की पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।” अब सरकार के पास सिर्फ 50 दिन का वक्त बचा है।  

(पत्रकार लव कुमार की विशेष रिपोर्ट)