INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

100 से ज्यादा मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चुराने वाले गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार

100 से ज्यादा मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चुराने वाले गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार

  • क्राइम ब्रांच ने दो रिमोट रेडियो यूनिट व एक ऑटो रिक्शा किया बरामद
  • हरियाणा के जींद और दिल्ली के इलाकों से हुई आरोपियों की गिरफ्तार


मोहित शुक्ला दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी का सामान व वारदात में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की है।





विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली कैंट के पालम स्थित मोबाइल टावर से दो रिमोट रेडियो यूनिट चोरी होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एस.डी. मिश्रा संयुक्त पुलिस आयुक्त/अपराध और श. अमित गोयल डीसीपी/क्राइम व एसीपी उमेश बर्थवाल के निर्देशन में इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट व शैतान सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मिंटू सिंह, एसआई रविंदर हुड्डा, एसआई देविंदर मलिक, एएसआई वीरेंद्र, एचसी नेमी चंद, एचसी विकास, कांस्टेबल परवीन को लेकर टीम का गठन किया। टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी और अन्य उपकारों की मदद से आरोपियों के बारे में सूचना मिली जिसके बाद टीम ने हरियाणा के जींद और दिल्ली के भाजपुरा से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों की पहचान हरीश चंदर, मुमताज उर्फ सोनू, रामधन, अजय और वीरेंद्र के रूप में हुई है। 





क्या होता है रिमोट रेडियो यूनिट (आरआरयू)

आरआरयू एक मोबाइल टावर में स्थापित एक दूरसंचार सामग्री है, जिसके द्वारा कॉल बीटीएस के माध्यम से एंटीना में गुजरती हैं। इसकी बाजार कीमत 50 हजार से दो लाख रुपये के बीच है।