बिहार दिवस समापन समारोह में डायट लखीसराय के प्रशिक्षुओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और स्टॉल रहे आकर्षण का केंद्र
लखीसराय | बिहार दिवस के तीन दिवसीय समारोह का आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री चंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह में डायट लखीसराय के प्रशिक्षुओं — मनीष कुमार शर्मा, दीपा पासवान, खुशबू कुमारी, महजबी नाज, शुभीका, पल्लवी कुमारी, सुपर्णा मजूमदार, बिजय कृष्णा और अंशु — द्वारा लगाए गए बहुआयामी स्टॉल ने आगंतुकों का खूब ध्यान खींचा। इस स्टॉल में झालमुड़ी, पानी पूरी, पटाखा आलू सहित कई स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत किए गए। लोगों ने पूरे तीनों दिन इन व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया।
प्रशिक्षुओं ने स्टॉल के साथ-साथ पहाड़ी ड्रेस प्रदर्शनी, बटरफ्लाई थीम सेल्फी प्वाइंट, टीएलएम (शैक्षिक सामग्री) और पेंटिंग प्रदर्शनी का भी आयोजन किया।
समारोह के दूसरे दिन डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा 'सामा-चकवा' नृत्य और सूफी संगीत की बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। सामा-चकवा नृत्य में दीपा पासवान, सुपर्णा मजूमदार, रिया सिन्हा, तन्नू साव, खुशबू कुमारी और श्रुति कुमारी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों के जरिए बिहार की लोकसंस्कृति और सूफी परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने भी लोकनृत्य, समूह गायन, खेलकूद प्रतियोगिताएं और चेतना रैली में भाग लेकर बिहार दिवस को खास बना दिया।
इस तीन दिवसीय आयोजन में जिले भर के नागरिकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया।
संदीप विश्वकर्मा