INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

साइबर अपराधों से बचाव हेतु चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान

साइबर अपराधों से बचाव हेतु चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान

जनपद मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के कुशल निर्देशन में साइबर अपराधों से बचाव एवं आमजन को जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे “साइबर जागरूकता अभियान” के अंतर्गत आज दिनांक 10.10.2025 को   थाना इंचोली  क्षेत्र में बना इंटर कालेज,ग्राम मसूरी तिराहा, कस्बा इंचौली , 2. थाना फलावदा क्षेत्र में ग्राम गडीना पंचायत भवन, सरकारी विद्यालय , 3. थाना लोहियानगर क्षेत्र में ग्राम अल्लीपुर ग्राम पंचायत, ग्राम बजौट ग्राम पंचायत भवन, कांच का पुल 4 . थाना मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के इनॉक्स मॉल के इनॉक्स थियेटर में लोगो को मिशन शक्ति एवं साइबर हेल्पडेस्क के बारे में जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त कार्यक्रमों में कुल 800 व्यक्ति, महिलाएं, विद्यार्थी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे, जिन्हें साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, ट्रेडिंग फ्रॉड, न्यूड विडियों कॉल फ्रॉड, एटीएम चेजिंग, फेक वेबसाइट, फेक कॉल सेंटर, बैंकिंग धोखाधड़ी, सोशल मीडिया पर ठगी के प्रति सतर्क रहने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी कार्यक्रमों के दौरान जनता को यह बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या संदेश के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत अथवा बैंकिंग जानकारी साझा न करें, यदि कोई साइबर अपराध घटित हो तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) अथवा नंबर 1930 पर संपर्क करें।
मेरठ पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने हेतु ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित किये जा रहे हैं, जिससे नागरिकों में डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाई जा सके

रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ