दबौली वेस्ट कानपुर नगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा 0 फिरोज बादल व राष्ट्रीय सलाहकार मा 0सफी हैदरखान व राष्ट्रीय महिला विंग मां 0नुजहल चिश्ती साहब के निर्देशानुसार कानपुर नगर के मां0सत्य प्रकाश भारती को जिला अध्यक्ष मनोनित किया व कार्यालय प्रभारी मां0राम चन्द्र प्रसाद जी के संचालन किया आज के दबौली वेस्ट के मीम सेना संगठन के कार्यक्रम मे सैकड़ों लोगों मीम सेना संगठन की सदस्यता ग्रहण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता बांदा जिला अध्यक्ष/प्रभारी जावेद खान वारसी ने किया श्री वारसी ने कहा कि हमारा मीम सेना संगठन पूरे भारत व सम्पूर्ण प्रदेश मे मीम सेना संगठन डा0फिरोज बादल के सपने को पूरे करने का पूरा प्रयास किया जायेगा डा 0बादल चाहते हैं कि सम्पूर्ण उ 0प्र 0मे स्वास्थ्य व शिक्षा फ्री होना चाहिए व संगठन का 2023व 2024का मिशन है कि बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन व झुगी,झोपड़ी, में रहने वाले जो रास्ते मे भीख मांगना। व,अनाथ असहाय,बेरोजगार जिनमे माता पिता कोरोना काल में मृत्यु हो गए है उन बच्चो का पालन असहाय ,अनाथ,निर्धन, लावारिस,भीख मांगना आदि बच्चो को मीम सेना संगठन गोद लेकर उनके भविष्य को सावरेगा जिसमे समस्त मीम सेना संगठन के पदाधिकारी सहयोग करेगे तभी इस मिशन का सपना पूरा होगा।इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष हसन खान व राम मोहन प्रजापति महेंद्र पाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे है।
दबौली वेस्ट के मीम सेना संगठन के कार्यक्रम मे सैकड़ों लोगों मीम सेना संगठन की सदस्यता ग्रहण की
Genral
21/02/2023 12:41 PM 440

X
