संवादाता: सैय्यद शाहनवाज अशरफ
अम्बेडकर नगर
दिल्ली क्राइम न्यूज़
किछौछा। दरगाह में स्थित मदरसा जामे सूफिया के पास खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी के कद्दावर नेता तथा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी फैजान खान व मखदूम अशरफ की दरगाह से ताल्लुक रखने वाले सईद मुजाविर उपस्थित थे मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया फैजान ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है। आगे उन्होंने कहा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। खेल से युवा अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। वही खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सईद मुजाविर ने कहा भारत में क्रिकेट का खेल कई वर्षों से खेला जा रहा है। यह काफी प्रसिद्ध तथा रोमांचक खेल है। भारत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों में क्रिकेट सबसे अधिक प्रसिद्ध है। हमारे दैनिक जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है। खेल से युवा पूरी दुनिया में अपना नाम भी रोशन कर सकते हैं। बता दे की फाइनल मैच बसखारी नेशनल और बसखारी बगिया के बीच खेला गया जिसमें काशिफ़ खान की कप्तानी में बसखारी नेशनल की टीम विजई रही। आयोजक कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि के हाथों से विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया टूर्नामेंट में 52 टीमों ने भाग लिया टूर्नामेंट का आयोजन एमएससी दरगाह क्रिकेट क्लब ने किया इस कार्यक्रम में मोहम्मद शब्बीर, राज खान, सभासद फरहान खान, सभासद ज़हीन अब्बास, आलम खान, आसिफ़ खान, मुजाहिद, मोहसिन, सिकंदर, सैयद अली आदि लोग उपस्थित रहे।