नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल सैन्टर के माध्यम से इकट्ठा किया जा रहा था लोगो को डाटा।
मुजफ्फरनगर। फर्जी कॉल सैन्टर में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो का डॉटा ऑनलाईन प्राप्त कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना खालापार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के सिम, लैपटॉप, फर्जी प्रपत्र, क्यूआर कोड आदि भी बरामद किए गए है। मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि पूर्व में पूणे में किसी व्यक्ति द्वारा 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसकी जांच गोपनीय रूप से की गई एवं घटना के सम्बन्ध में थाना खालापार पर पुलिस टीम का गठन किया गया। तब दिनांक 25 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर मेरठ रोड पर जेड.के. काम्पलेक्स बिल्डिंग में स्काई लाईन के नाम से चल रहे एक फर्जी कॉल सेन्टर पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि यहां लोगो का डॉटा ऑनलाईन लिया जाता है और नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का काम किया जाता है। तब पुलिस द्वारा आरोपी आहद पुत्र वसीम अहमद व जुबेर पुत्र गुलजार अहमद को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा चलाए जा रहे कॉल सेण्टर में 16 महिलाओं काम करती थी जिन्होंने बताया कि हमें नही पता था कि यह कार्य अपराध की श्रेणी में आता है हमें आहद व जुबैर के द्वारा 7-8 हजार रूपये महीना सैलरी के रूप में मिलते है। आहद व जुबैर के द्वारा हमें लोगो के नम्बर उपलब्ध कराये जाते है तथा हमसे अलग-अलग कम्पनी की एचआर बनकर बात करने के लिए कहा जाता है। तथा हम लोग लोगो से वहां के लोकल बनकर बात करते है। जैसे कोई व्यक्ति पुणे से है तो हम लोग उससे पूणे का रहना वाला बनकर बात करते है। हम लोगो को यह कहकर कि सोल्यूसन विमान नगर वोरटैक्स हडपसर कैप्टा प्राइवेट कम्पनी पूणे स्टेशन पर भेज रहे थे कि आप लोगो की इण्टरव्यू कॉल लगी है। तथा सभी महिलाओं द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे द्वारा उपयोग किये जा रहे नम्बर हमारी ही आई डी कार्ड पर इन दोनो द्वारा निकलवाये गये हैं हम सभी पूर्णरूप से पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार है।
आरोपियों से पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपियों को कॉल करने का ढ़ाई से पांच हजार रूपये मिलते थे, आरोपी कालिंग डाटा इण्टरनेट के माध्यम से विभिन्न वेबसाइट से प्राप्त कर लेते है। फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर: निखिल सैनी