INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सफाई कर्मचारी की ड्यूटी पर कार्य करते हुए हुई मृत्यु

मुजफ्फरनगर सफाई कर्मचारी की ड्यूटी पर  कार्य करते हुए , हुए मृत्यु

मुजफ्फरनगर सफाई कर्मचारी जैसे हर रोज की तरह आज भी अपने कार्य करने के लिए निकले तो सफाई कर्मी अशोक S/O रमेश रामपुरी मुजफ्फरनगर निवासी को अचानक कूड़े के ढेर से धुआं उठता दिखा और इतना जहरीला था कि वह कर्मचारी मौके पर ही बेहोशी की हालत में होकर गिर पड़ा , जैसे उसके साथियों ने उसे देखा , देखते ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टरों ने कर्मचारी अशोक को मृत्क घोषित कर दिया यह सूचना मिलते ही जनपद के सभी कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचकर शव को अहिल्याबाई चौक पर रखकर नगर पालिका चेयरमैन अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए नजर आए,  मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर  बड़ी मशक्त से भीड़ को किसी तरह समझा बुझा कर अस्पताल के गेट पर वापिस लेकर गये , इसके बाद अस्पताल  के गेट पर केए घंटे तक जाम की इसतिथी बनी रही

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी