सबलपुर बीतरा के पूर्व छात्र दीपांशु राजपूत ने ठंड से राहत दिलाई: नूतन इंटर कॉलेज तिसोतरा के गरीब बच्चों को बांटी जर्सी व जूते
ठंड के मौसम में गरीब परिवारों के बच्चों को ठिठुरन से बचाने के लिए एक बार फिर सबलपुर बीतरा के निवासी एवं कॉलेज के पूर्व छात्र श्री दीपांशु राजपूत (पुत्र श्री अर्जुन सिंह राजपूत, पूर्व ग्राम प्रधान सबलपुर बीतरा) आगे आए हैं।सोमवार को दीपांशु राजपूत ने नूतन इंटर कॉलेज तिसोतरा पहुंचकर कॉलेज के आर्थिक रूप से कमजोर दर्जनों छात्र-छात्राओं को गर्म जर्सी और जूते वितरित किए। पिछले वर्ष भी दीपांशु ने इसी कॉलेज के गरीब बच्चों को जर्सी-जूते दिए थे और इस वर्ष भी उन्होंने अपना यह नेक कार्य जारी रखा। वितरण कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सूरजा सिंह जी ने दीपांशु राजपूत के इस सामाजिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दीपांशु जैसे पूर्व छात्र जब अपने विद्यालय को नहीं भूलते और जरूरतमंद बच्चों की मदद करते हैं, तो यह संस्थान के लिए गर्व की बात होती है। प्रधानाचार्य ने दीपांशु को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दीपांशु राजपूत ने कहा, “मैंने खुद इसी कॉलेज से पढ़ाई की है। आज जो भी हूं, इस विद्यालय और यहां के शिक्षकों की वजह से हूं। गरीब बच्चों को ठंड में स्कूल आते देख मन द्रवित हो जाता है। बस छोटी-सी कोशिश है कि कोई बच्चा ठंड से परेशान न हो।” कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान इस नेक कार्य की सबसे बड़ी सफलता थी।
रिपोर्ट : लव कुमार