INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राइम के एडमिन हेड मुकेश गुप्ता का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

दिल्ली क्राइम के एडमिन हेड मुकेश गुप्ता का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

दिल्ली क्राइम प्रेस के एडमिन हेड मुकेश गुप्ता का जन्मदिन दिल्ली क्राइम नैशनल एन.जी.ओ के चावड़ी बाजार ऑफिस में नेशनल को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी निगम ने बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कई लीडर व अन्य लोगों ने उन्हें कई सारे तोहफे दिए, इसके बाद मुकेश गुप्ता द्वारा केक काट कर सभी लोगों का मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर दिल्ली क्राइम प्रेस की नेशनल को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी निगम,एन.जी.ओ दिल्ली स्टेट हेड अभिषेक कुमार,न्यूज़ एसोसिएट व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा जी,मीना कुमारी समाज-सेविका,रेखा जी समाज-सेविका,राजिया जी समाज-सेविका,दिव्या जी समाज-सेविका,मनु भाई,विक्की जी,विकास जी,पलक जी,ऋषि निगम रिपोर्टर आदि लोग मौजूद रहे।