INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर विपिन दिवान और टीम ने एस.एच.ओ करोल बाग से शिष्टाचार भेट की

दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर विपिन दिवान और टीम ने एस.एच.ओ करोल बाग से शिष्टाचार भेट की

आज करोल बाग थाना में श्री साकेत कुमार एस.एच.ओ करोल बाग दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर विपिन दिवान के साथ इंद्रजीत छाबड़ा,राजीव अरोड़ा, ललित कक्कड़ एवं हरिओम सुनेजा जी ने शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें दिल्ली क्राइम की डायरी एवं पत्रिकाएं भेंट की

एस.एच.ओ साकेत कुमार जी दिल्ली के नंबर एक थाना के प्रथम वरीयता के एस. एच.ओ हैं आप LLB MA(ECONOMIC) MA (JOUR.AND MASS COMMUICATION) और कई अन्य कई डिग्रियों में उच्च शिक्षा प्राप्त हैं एवं देश भक्ति का जज्बा मन में लेकर देश सेवा कर रहे हैं

श्री इंद्रजीत छाबड़ा जी दिल्ली स्कूटर ट्रेडर एसोसिएशन में सामाजिक कल्याण मंत्री के पद पर कार्यरत हैं एस एच ओ साहब से मीटिंग करवाने में विशेष सहयोग दिया