दिल्ली से भलसवा डेयरी में भारी बवाल MCD के बुलडोज़रो को भीड़ ने घेरा अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
भलस्वा के लोगो का आरोप है की यहाँ 80 फिसदी से अधिक लोग हाउस टैक्स देते है, किसी भी हाल में इस जगह को छोड़कर वह नहीं जाएंगे l
यहाँ हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण गिराने पहुंची एमसिडी के बुलडोजरो को भीड़ ने घेर लिया l लोगो ने अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की!
लोग बुलडोजरो के सामने लेट गए लिए इलाके में भारी बवाल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है!
हाईकोर्ट ने दिया था आदेश, एमसीडी ने दिया था नोटिस, लोगो ने एमसीडी पर लगाए आरोप, एमसीडी ने मांगी पुलिस से मदद!