दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अब बिखरती नजर आ रही है। दिल्ली यूनिट के दिग्गज नेताओं ने बगावती तेवर अख्तियार कर रखा है। इसकी बानगी शनिवार देखने को भी मिली। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली के साथ चार दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस नेता अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से ही नाराज है। उन्हें बिना तवज्जो दिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन और उम्मीदवार को उतारना रास नहीं आया।
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है
Genral
04/05/2024 06:55 PM 129
![](https://delhicrimepress.in/public/images/1714848944Image3549.jpg)
X
![](https://delhicrimepress.in/public/images/1714848944Image3549.jpg)