दिल्ली क्राइम प्रैस मुख्यालय में विशेष सभा का आयोजन
दिनेश शर्मा/दिल्ली क्राइम प्रैस/दिल्ली 08 फरवरी, बुधवार को लक्ष्मी नगर, दिल्ली स्थित दिल्ली क्राइम प्रैस मुख्यालय में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली क्राइम प्रैस के मुख्य स्तंभ व असिस्टेंट चीफ़ एडवाइजर राजकुमार कश्यप ने उपस्थित लीडरों को न केवल अपने अनुभव के आधार पर मंज़िल तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया बल्कि दिल्ली क्राइम प्रैस के नये प्लान के विषय में सभी को विस्तार पूर्वक सूचित किया तथा उनके प्रश्नों के समुचित उत्तर देकर उनको संतुष्ट किया।
सभा के आरंभ में स्टेट एडवाइजर व तहसील हेड अशोक कुमार तथा स्टेट एडवाइजर अनीता सिंह ने, एक अलग अंदाज में, सभा का शुभारंभ किया तथा दिल्ली क्राइम प्रैस के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। एक ओर अशोक कुमार ने दिल्ली क्राइम प्रैस के माध्यम से मान, सम्मान और पैसा प्राप्त करने के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया तो दूसरी ओर अनीता सिंह ने महिलाओं की सामाजिक तथा आर्थिक आजादी को विशेष रूप से चिन्हित किया।
इस सभा की मुख्य विशेषता यह थी कि इसमें लीडर्स को ट्रेनिंग के माध्यम से दिल्ली क्राइम प्रैस के कार्यकाल, कार्यकारी समिति तथा उसके द्वारा किए गये विशेष सामाजिक कार्यों को उल्लेखित किया गया तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उपस्थित लीडर्स के ज्ञान में बढ़ोतरी की गई। सही उत्तर देने वाले लीडर्स को राजकुमार कश्यप द्वारा सम्मानित भी किया गया।
सभा के समापन से पूर्व राजकुमार कश्यप तथा नेशनल एडवाइजर व गोल्डफिन के को-फांउडर रहमत खान द्वारा, अशोक कुमार के गुरूग्राम में खोले गए नये आफिस का अथारिटी लैटर, पप्पू कुमार को जन संपर्क अधिकारी व प्रैस रिपोर्टर का कार्ड, मनीष ज्वाला को जोनल आफिसर का अथारिटी लैटर, सम्मानित किया गया।
सभा में मुख्य लीडर्स, नेशनल एडवाइजर वीरेंद्र बघेल, स्टेट एडवाइजर व आपरेशन हेड मुकेश गुप्ता, स्टेट एडवाइजर व तहसील हेड अशोक कुमार, स्टेट एडवाइजर- मुकेश कुमार, अनीता सिंह, रामनाथ सिंह, डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर- शाम लाल, मनीष ज्वाला तथा एरिया एडवाइजर पप्पू कुमार, ने भाग लिया।