INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

दिल्ली क्राइम खबर का हुआ असर , मौके पर बना रही सड़क

दिल्ली क्राइम खबर का हुआ असर,मौके पर बना रही सड़क

जनपद मुजफ्फरनगर के कुकड़ा बाहर हदुद राजवाहे की पटरी पर कच्चा रास्ता होने से आने जाने वालों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था पिछले कई महीने के प्रयास से आज सफलतापूर्वक सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो भोपा रोड से होते हुए सीधा जौली रोड बाईपास पर मिल रही है जिसमें काफी समय से गहरे गहरे गड्ढे 
होया करते थे , ग्राम कुकड़ा व आसपास के ग्राम वासियों को दूसरे रास्तों से होकर आना पड़ता था  , खबर का हुआ असर जैसा कि बिजली , पानी , रोड , साफ सफाई दिल्ली क्राइम प्रेस के उद्देश्य के साथ-साथ  अपनी समस्या को लिखित में देते हैं तो उस पर समाधान भी किया जाता है आज यहां पर  सड़क निर्माण किया जा रहा है 
 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी